महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) का है, जहां बेटी की सुरक्षा करने के बजाय दरिंदे बाप ने उसकी अस्मत लूट ली. इतना ही नहीं हैवान पिता करीब 8 महीने तक नाबालिग बेटी के जिस्म को नोंचता रहा. मामला सामने आने के बाद नांदेड़ (Nanded) सिटी पुलिस (Police) ने पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पुणे के नांदेड़ सिटी इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी और कोई नहीं उसका पिता है. पीड़िता की मां घर छोड़कर चली गई.
मां के घर से जाने के बाद बाप की बुरी नजर बेटी पर पड़ी और उसने 14 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बना लिया. यही नहीं दरिंदे बाप ने करीब 8 महीने तक बच्ची का यौन शोषण करता रहा. मामले का खुलासा बाल अधिकार समिति ने किया, जिसके बाद नांदेड़ सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को 45 वर्षीय पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले भी पुणे में हो चुकी है ऐसी घटना गौरतलब है कि पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला पुणे से आया था जिसमें 35 साल का शख्स अपनी 11 साल की बेटी को अश्लील वीडियो दिखाकर उसका रेप करता था. उसने इसके बारे में अपने स्कूल में बात की थी जिसके बाद पिता को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि, इससे पहले पहले मुंबई से सटे नालासोपारा शहर की एक घटना का खुलासा हुआ था जहं पिता रक्षक की जगह हैवान बन गया और उसने अपनी दो बेटियों के साथ बारी-बारी से रेप किया. बाप की हैवानियत से तंग आकर बड़ी बेटी पुलिस के पास पहुंची और उसने शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिता कई साल से उसकी बहनों से रेप कर रहा है.