रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर-रायपुर हाइवे पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार स्लीपर बस और हाइवा ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब रॉयल ट्रेवल्स की स्लीपर बस, जो जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी, ने हाइवे पर खड़े एक हाइवा वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री बस के अंदर फंस गए।
करीब 20 यात्री सवार इस बस में थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई, और 5 अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने क्रेन की मदद से फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
अभनपुर पुलिस के अनुसार, हादसे की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना मानी जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल, घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे के सटीक कारणों की पुष्टि की जा सके।