रायपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार XUV ट्रक से टकराई, 5 की मौके पर मौत, देखे VIDEO…..

29
रायपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार XUV ट्रक से टकराई, 5 की मौके पर मौत, देखे VIDEO.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार XUV कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और शवों को बाहर निकालने के लिए JCB व क्रेन की मदद लेनी पड़ी। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार रॉन्ग साइड जाती दिख रही है। प्रारंभिक जांच में टायर फटने से दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

🚗 तेज रफ्तार XUV कार (CG 04 NQ 5063) नेशनल हाईवे-53 पर चल रही थी।
🚗 अचानक कार का टायर फटा, जिससे वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में चला गया।
🚗 सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई।
🚗 हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ASP ग्रामीण का बयान

एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने हादसे पर कहा,
“यह एक बहुत ही दुखद घटना है। XUV और ट्रक आमने-सामने टकराए, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”

5 मृतकों की पहचान

मोहम्मद फिरोज (47) – उरला निवासी
मोहम्मद हसनैन (40) – उरला निवासी
मोहम्मद मिराज खान (35) – उरला निवासी
मोहम्मद किताबुद्दीन (30) – उरला निवासी
सोनम खान (35) – उरला निवासी

CG BREAKING- दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप ने 10वीं की छात्रा को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत….

पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई

🔹 हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
🔹 शवों को निकालने के लिए क्रेन और JCB की मदद ली गई।
🔹 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।
🔹 शुरुआती जांच में टायर फटने से गाड़ी के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है।

#WATCH रायपुर: ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर ने रायपुर में हुए सड़क हादसे पर कहा, “… वहां एक दर्दनाक और दुखद घटना घटी है… एक ट्रक और SUV सामने से एक दूसरे से टकरा गए थे। दोनों गाड़ियों की स्पीड ज्यादा थी इसलिए गाड़ी में सवार 5 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई… सूचना पाते ही थाना… pic.twitter.com/pdoxCa16wA

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here