भीषण सड़क हादसा: 10 से ज्यादा लोगों की मौत, मासूम बच्चा भी शामिल…

39
भीषण सड़क हादसा: 10 से ज्यादा लोगों की मौत, मासूम बच्चा भी शामिल...

रायपुर-बालौदाबाजार मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रेलर और माजदा की भीषण टक्कर

चौथिया से लौट रहे ग्रामीणों की माजदा को ट्रेलर ने मारी टक्कर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर सारागांव के पास हुआ।

तेज रफ्तार ट्रेलर बना हादसे का कारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चटौद के ग्रामीण मालवाहक माजदा वाहन से चौथिया कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम बाना बनारसी से लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एक साल के मासूम की भी गई जान

इस भयावह दुर्घटना में एक साल से कम उम्र के मासूम बच्चे की भी मौत हो गई, जिससे गांव और परिवार में मातम का माहौल है। घायलों को खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ घायलों की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, प्रशासन मौके पर सक्रिय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। प्रशासन और पुलिस की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और हादसे की जांच जारी है।

राजधानी में तेज रफ़्तार का कहर: स्ट्रीट पोल से टकराकर आग का गोला बनी कार,1 की मौत, 2 घायल…

जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने किया दुख व्यक्त

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस हृदयविदारक घटना पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here