दुर्ग/भिलाई। सुपेला स्थित संडे मार्केट में रविवार को तड़के भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग ने कपड़ा और मोबाइल की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक कई दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जांच जारी
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है, हालांकि इस मामले में विधिवत जांच जारी है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेराबंदी में लिया और भीड़ को हटाया गया।
बाजार में मचा हड़कंप, दुकानदारों का भारी नुकसान
आग लगने से स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। कई दुकानों में रखा कपड़ा, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जल गया। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
दर्दनाक हादसा: ठेका श्रमिक को ट्रांसफार्मर में लगा करंट, दोनों पैर झुलसे – हालत नाज़ुक….
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर
सुपेला थाना पुलिस, दमकल विभाग और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आग लगने के सटीक कारणों का पता चल सके।