छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चचेरी बहन ने विश्वासघात करते हुए अपनी ही नाबालिग बहन को एक युवक के पास भेजकर दुष्कर्म कराया। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार
लखनपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी राधेश्याम गुप्ता और नाबालिग की चचेरी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, एक अन्य आरोपी युवक, जो पहले शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म करता रहा, फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।
घटना की पृष्ठभूमि
-
पीड़िता की चचेरी बहन ने जान-पहचान के युवक के पास भेजा।
-
वहां पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण किया गया।
-
पीड़िता ने अपने बयान में पहले से चले आ रहे एक अन्य युवक द्वारा लगातार झांसे में रखकर दुष्कर्म करने की बात कही है।
-
मामला सामने आते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है।
लव जिहाद का मामला: नाबालिग से संबंध बनाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस…
पुलिस का बयान
लखनपुर थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।