मानवता हुई शर्मसार: सड़क किनारे बच्चे को जन्म देने को मजबूर हुई गर्भवती महिला, सास और पति ने की डिलीवरी…

40
मानवता हुई शर्मसार: सड़क किनारे बच्चे को जन्म देने को मजबूर हुई गर्भवती महिला, सास और पति ने की डिलीवरी...

रायगढ़, छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक संवेदनशील और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गर्भवती महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के समय दर्द बढ़ने पर महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाने की वजह से सड़क पर ही डिलीवरी करनी पड़ी।

तमनार क्षेत्र की घटना, ऑटो में जाते समय बढ़ा प्रसव पीड़ा

घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। तमनार इलाके की महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई, जब वह अपने परिवार के साथ ऑटो से मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रही थी। जैसे ही चक्रधर नगर रोड पर दर्द असहनीय हुआ, परिवार को ऑटो रोकना पड़ा।

सास और पति बने सहारा, सड़क किनारे लोहे के डिवाइडर की आड़ में हुई डिलीवरी

ऑटो रोकने के बाद, महिला की सास और पति ने हिम्मत दिखाते हुए लोहे के डिवाइडर की आड़ में प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एम्बुलेंस से एमसीएच अस्पताल ले जाया गया, भर्ती होने से किया इनकार

स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया, जिसके जरिए महिला और नवजात को एमसीएच (मातृ शिशु अस्पताल) पहुँचाया गया। वहाँ बच्चे की गर्भनाल काटी गई।
हालांकि नर्सों ने उन्हें भर्ती रहने की सलाह दी, लेकिन परिवार भर्ती होने को तैयार नहीं हुआ और दोनों को घर ले गया।

रिश्ते हुए कलंकित: हवस की प्यास बुझाने कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी का किया दुष्कर्म, फिर…

अस्पताल प्रशासन का बयान – मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

स्टाफ नर्स पूजा अनिल ने बताया कि महिला को रात में लाया गया था और बच्चे की गर्भनाल काटकर जरूरी देखभाल की गई। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे, लेकिन परिजन बिना नाम-पता बताए चले गए। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहने की सलाह दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here