🔹 बिलासपुर में महिला के साथ अन्याय, आयोग ने लिया संज्ञान
बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को सिर्फ बेटी होने की वजह से पति ने घर से निकाल दिया। पीड़िता ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य ममता कुमारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई।
🔹 पहले से करता था मारपीट, बेटी के जन्म के बाद बढ़ी प्रताड़ना
पीड़िता ने बताया कि उसका पति पहले भी मारपीट करता था, लेकिन जब उसकी बेटी का जन्म हुआ, तो उसने उसे घर से निकाल दिया। महिला अपनी 10 माह की बेटी के साथ आयोग के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची।
🔹 आयोग ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश
महिला की शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने बिलासपुर एसपी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
🔹 35 मामलों का त्वरित समाधान, पुलिस पर जताई नाराजगी
चेतना हॉल में हुए सुनवाई सत्र के दौरान 48 मामलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 35 मामलों का तुरंत निपटारा किया गया। हालांकि, आयोग की सदस्य ने इस बात पर नाराजगी जताई कि बहुत कम शिकायतकर्ता सुनवाई में पहुंचे।
🔹 लंबित मामलों की जल्द जांच के आदेश
साल 2022 से 2025 के बीच दर्ज मामलों में बिलासपुर के 29, मुंगेली के 2, कोरबा व जांजगीर-चांपा जिले के 8-8 मामले शामिल थे। आयोग ने लंबित मामलों की जांच जल्द पूरी कर निर्धारित समय सीमा में क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।