“एचएम हाउस से बोल रहा हूं…” गृह मंत्री का पीए बनकर दी धमकी, रेत खदान मैनेजर को फोन कर डराया…

32
"एचएम हाउस से बोल रहा हूं..." गृह मंत्री का पीए बनकर दी धमकी, रेत खदान मैनेजर को फोन कर डराया...

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा का फर्जी पीए बनकर रेत खदान के मैनेजर को धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को मंत्री का पीए बताते हुए अवैध रेत खनन का आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी दी थी।

11:38 AM पर आया कॉल, धमकी से सहम गया था मैनेजर

30 अप्रैल को रेत खदान ग्राम दतरेंगी के मैनेजर इंद्रजीत के मोबाइल पर सुबह 11:38 बजे एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को गृह मंत्री का निजी सहायक बताते हुए कहा कि, “तुम गांव में अवैध रेत खनन करवा रहे हो, हाईवा से लोडिंग करते हो, अब अंदर करवा दूंगा।”

शिकायत के बाद पुलिस ने की तेजी से कार्रवाई

मैनेजर ने गिधपुरी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी की पहचान की। उसे 2 मई को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी की पहचान और जुर्म कबूल

गिरफ्तार आरोपी का नाम अमन कुमार कोसले, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम नवरंगपुर थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा है। पूछताछ में अमन ने धमकी देने की बात स्वीकार कर ली। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (धारा 319 बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मास्टर जी का घोटाला: फर्जी मेडिकल बिलों से 30 लाख की ठगी, DEO ने शुरू की जांच…

पुलिस की सक्रियता से पकड़ा गया आरोपी

बलौदाबाजार पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे अफवाह और डर का माहौल बनने से रोका जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here