छत्तीसगढ़ में 2.23 करोड़ की अवैध शराब जब्त, 33 हजार लीटर मदिरा बरामद…..

23
छत्तीसगढ़ में 2.23 करोड़ की अवैध शराब जब्त, 33 हजार लीटर मदिरा बरामद.....

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान तेज हो गया है। फरवरी के पहले पखवाड़े में 33,874 लीटर देशी और विदेशी मदिरा जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2.23 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में 10 वाहन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 1.59 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और यूपी से हो रही थी तस्करी

आबकारी विभाग की छापेमारी में जब्त शराब मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से लाई गई थी। इसे अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में बेचने की योजना थी, लेकिन विभाग की सक्रियता से यह खेप पकड़ी गई।

कई जिलों में कार्रवाई, हजारों पेटी शराब बरामद

आबकारी सचिव सह आयुक्त सुश्री आर. शंगीता के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सतत गश्त और सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बेमेतरा और बलौदाबाजार समेत कई जिलों में छापेमारी की गई।

  • बिलासपुर: 1,000 पेटी विदेशी मदिरा जब्त
  • बेमेतरा: 780 पेटी विदेशी मदिरा जब्त
  • बलौदाबाजार: 776 पेटी विदेशी मदिरा जब्त
  • कबीरधाम, राजनांदगांव और दुर्ग: बड़ी मात्रा में शराब और वाहन जब्त

स्कूल के टॉयलेट में बड़ा हादसा, स्कूल परिसर में मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस, यहां पढ़े पूरी खबर…

आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

अवैध शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here