रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के सभापति और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महत्वपूर्ण बैठक 24 फरवरी को आयोजित होगी। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित अन्य वरिष्ठ नेता रणनीति तैयार करेंगे।
प्रदेश कार्यालय में होगी अहम बैठक
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नगरीय निकाय चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने जानकारी दी कि यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में अपराह्न 4 बजे आयोजित होगी। बैठक में नगर निगमों के सभापति और नगरपालिका-नगर पंचायतों के उपाध्यक्ष पदों के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
बैठक में निम्न पदाधिकारी शामिल होंगे:
✅ सम्भाग प्रभारी एवं सह प्रभारी
✅ जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी
✅ जिला अध्यक्ष
✅ नगर निगमों के संगठन प्रभारी (चुनाव 2025)
✅ नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के नियुक्त पर्यवेक्षक
✅ नगरीय निकाय की प्रदेश स्तरीय टीम
PM मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने शक्तिकांता दास, जानिए उनका पूरा प्रोफाइल…
चुनाव के बाद विकास की रूपरेखा होगी तैयार
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। भाजपा का लक्ष्य छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना है, जिसमें नगरीय निकायों की अहम भूमिका होगी।
👉 भाजपा अपने वादों को पूरा करेगी और नगरीय निकायों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
👉 शहरों की सफाई, आधारभूत सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
👉 भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।