रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा दिया गया है और अप्रैल 2025 से इसका लाभ मिलना शुरू होगा। राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट 2025 पेश करते हुए इस फैसले की घोषणा की।
बजट 2025 की बड़ी घोषणाएं
✅ महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा, सरकारी कर्मचारियों को राहत।
✅ पीएम आवास योजना में बदलाव – अब ₹15,000 मासिक आय, दो पहिया वाहन, ढाई एकड़ सिंचित या 5 एकड़ असिंचित जमीन वाले भी पात्र होंगे।
✅ मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना – प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतर मोबाइल नेटवर्क सुनिश्चित होगा।
✅ न्यायालयों का कंप्यूटरीकरण – न्याय व्यवस्था को डिजिटल और पारदर्शी बनाने का बड़ा कदम।
✅ आबकारी विभाग में सेंट्रलाइज्ड कमांड सेंटर – निगरानी और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर करने की योजना।
✅ जिलों के GDP की गणना होगी, जिससे आर्थिक विकास को ट्रैक किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और विकास में उछाल
प्रदेश की GDP – ₹21,000 करोड़ से ₹5 लाख करोड़ तक पहुंची।
प्रति व्यक्ति आय – ₹10,000 से बढ़कर ₹1.5 लाख हो गई।
रायपुर एयरपोर्ट – पहले 6 फ्लाइट, अब 76 फ्लाइट प्रतिदिन।
मेडिकल कॉलेजों की संख्या – बढ़कर 14 हो गई।
डिजिटल नवाचार को बढ़ावा – सीएम सुशासन फेलोशिप शुरू, इसके लिए ₹10 करोड़ का बजट।