रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
कमल विहार में हुआ भीषण हादसा
टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि यह हादसा कमल विहार इलाके में हुआ, जहां एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गई।
युवती की मौके पर मौत, दो घायल
हादसा इतना भयानक था कि 18 वर्षीय युवती आलिया खान (पिता रमजान खान), निवासी चौरसिया कॉलोनी, का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CG- अवैध शराब सेवन और चखना सेंटर पर बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपी गिरफ्तार….
पुलिस जांच में जुटी, सतर्कता की अपील
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित रूप से वाहन चलाने की अपील की है।