शराब घोटाले में एजाज ढेबर से पूछताछ शुरू
रायपुर: पूर्व महापौर एजाज ढेबर से बुधवार को EOW (आर्थिक अपराध शाखा) और ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के दफ्तर में पूछताछ जारी है। यह पूछताछ शराब घोटाले से जुड़े मामले में हो रही है, जिसमें उनके बड़े भाई अनवर ढेबर को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है।
EOW के नए सबूत, एजाज ढेबर पर शिकंजा कसने की तैयारी?
EOW को जांच के दौरान कुछ नए तथ्य मिले हैं, जिसके आधार पर एजाज ढेबर को 7 फरवरी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि, उन्होंने निगम चुनाव में व्यस्तता का हवाला देकर समय मांगा था। अब जांच एजेंसियां उनसे गहन पूछताछ कर रही हैं।
अनवर ढेबर पहले से ही जेल में, क्या एजाज की मुश्किलें बढ़ेंगी?
अनवर ढेबर शराब घोटाले में लंबे समय से रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक रिमांड पर हैं। अब EOW और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संयुक्त टीम इस केस की गहराई से जांच कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एजाज ढेबर की भूमिका को लेकर नए खुलासे हो सकते हैं और उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
सनसनीखेज वारदात: विधवा महिला की खून से लथपथ मिली लाश! रिश्तेदार पर शक, जाने क्या है पूरा मामला….
क्या होगी अगली कार्रवाई?
सूत्रों के मुताबिक, EOW-ACB की टीम कुछ अहम सवालों के जवाब तलाश रही है। इस पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो सकता है कि एजाज ढेबर की इस घोटाले में कोई संलिप्तता है या नहीं। यदि जांच एजेंसियों को ठोस सबूत मिलते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई संभव है।