63 मैचों के बाद प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ
आईपीएल 2025 के 63 मुकाबलों के बाद अब चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
-
गुजरात टाइटंस (GT)
-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
-
पंजाब किंग्स (PBKS)
-
मुंबई इंडियंस (MI)
बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ की आखिरी सीट पक्की कर ली।
कैसे तय होते हैं IPL के फाइनलिस्ट?
-
क्वालिफायर-1: पॉइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमें भिड़ेंगी। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी।
-
एलिमिनेटर: तीसरे और चौथे नंबर की टीमें आमने-सामने होंगी। हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
-
क्वालिफायर-2: एलिमिनेटर की विजेता टीम और क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम में मुकाबला होगा। जो जीतेगा वही फाइनल खेलेगा।
GT सबसे मजबूत दावेदार, लेकिन बाकी भी पीछे नहीं
-
गुजरात टाइटंस ने अब तक 12 में से 9 मैच जीतकर 18 अंक और +0.795 NRR बनाया है। टीम को दो मुकाबले और खेलने हैं—लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ।
एक जीत भी गुजरात को टॉप-2 में पहुंचा देगी।
-
आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के पास 17-17 अंक हैं।
-
RCB का नेट रन रेट: +0.482
-
PBKS का नेट रन रेट: +0.389
अगर दोनों टीमें अपने मुकाबले जीतती हैं, तो टॉप-2 की रेस में NRR का बड़ा रोल होगा।
-
MI का गणित थोड़ा मुश्किल, लेकिन मुमकिन
मुंबई इंडियंस को टॉप-2 में पहुंचने के लिए:
-
अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा
-
साथ ही उम्मीद करनी होगी कि RCB और PBKS दोनों अपने बचे मुकाबले हारें
तभी MI के पास 18 अंकों के साथ टॉप-2 में आने का मौका होगा।
इन 6 टीमों का सफर हो गया खत्म
निम्नलिखित टीमें अब प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी हैं:
-
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
-
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
-
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
-
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
-
राजस्थान रॉयल्स (RR)
-
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
बता दें कि पिछले साल KKR चैंपियन बनी थी और SRH रनरअप रही थी।
प्लेऑफ और फाइनल की तारीखें और वेन्यू
-
क्वालिफायर-1: 29 मई, मोहाली
-
एलिमिनेटर: 30 मई, मोहाली
-
क्वालिफायर-2: 1 जून, अहमदाबाद
-
फाइनल: 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद