IPL 2025 Playoff Scenario: टॉप 4 टीमों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर, जानिए किसका दावा है सबसे मजबूत?…

24

63 मैचों के बाद प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ

आईपीएल 2025 के 63 मुकाबलों के बाद अब चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

  • गुजरात टाइटंस (GT)

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

  • पंजाब किंग्स (PBKS)

  • मुंबई इंडियंस (MI)

बुधवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ की आखिरी सीट पक्की कर ली।

कैसे तय होते हैं IPL के फाइनलिस्ट?

  • क्वालिफायर-1: पॉइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमें भिड़ेंगी। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी

  • एलिमिनेटर: तीसरे और चौथे नंबर की टीमें आमने-सामने होंगी। हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

  • क्वालिफायर-2: एलिमिनेटर की विजेता टीम और क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम में मुकाबला होगा। जो जीतेगा वही फाइनल खेलेगा।

GT सबसे मजबूत दावेदार, लेकिन बाकी भी पीछे नहीं

  • गुजरात टाइटंस ने अब तक 12 में से 9 मैच जीतकर 18 अंक और +0.795 NRR बनाया है। टीम को दो मुकाबले और खेलने हैं—लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ।

    एक जीत भी गुजरात को टॉप-2 में पहुंचा देगी।

  • आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के पास 17-17 अंक हैं।

    • RCB का नेट रन रेट: +0.482

    • PBKS का नेट रन रेट: +0.389

    अगर दोनों टीमें अपने मुकाबले जीतती हैं, तो टॉप-2 की रेस में NRR का बड़ा रोल होगा।

MI का गणित थोड़ा मुश्किल, लेकिन मुमकिन

मुंबई इंडियंस को टॉप-2 में पहुंचने के लिए:

  • अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा

  • साथ ही उम्मीद करनी होगी कि RCB और PBKS दोनों अपने बचे मुकाबले हारें

तभी MI के पास 18 अंकों के साथ टॉप-2 में आने का मौका होगा।

कमजोर पासवर्ड्स को कहें अलविदा! अब Google Chrome खुद बदलेगा आपका पासवर्ड, जाने इस खास फीचर के बारे में…

इन 6 टीमों का सफर हो गया खत्म

निम्नलिखित टीमें अब प्लेऑफ रेस से बाहर हो चुकी हैं:

  • दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

  • सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  • राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

बता दें कि पिछले साल KKR चैंपियन बनी थी और SRH रनरअप रही थी।

प्लेऑफ और फाइनल की तारीखें और वेन्यू

  • क्वालिफायर-1: 29 मई, मोहाली

  • एलिमिनेटर: 30 मई, मोहाली

  • क्वालिफायर-2: 1 जून, अहमदाबाद

  • फाइनल: 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here