IPL 2025 स्थगित: BCCI को अरबों का झटका, करोड़ों की ब्रॉडकास्ट-एडवर्टाइजिंग डील अधर में…

21
IPL 2025 स्थगित: BCCI को अरबों का झटका, करोड़ों की ब्रॉडकास्ट-एडवर्टाइजिंग डील अधर में...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। IPL गवर्निंग काउंसिल ने सभी स्टेकहोल्डर्स – खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी, ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स – से चर्चा के बाद यह बड़ा कदम उठाया है।

BCCI को भारी आर्थिक नुकसान की आशंका

हर रद्द हुए मैच से BCCI को अनुमानित 100 से 125 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। हालांकि बीमा से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन प्रायोजन, ब्रॉडकास्ट और टिकट बिक्री से मिलने वाली आमदनी पर सीधा असर पड़ेगा।

छोटे कारोबारियों को भी लगा झटका

मैचों के स्थगन से न सिर्फ BCCI और फ्रेंचाइजी को घाटा होगा, बल्कि स्टेडियम के बाहर छोटे विक्रेताओं, फूड वेंडर्स और वाहन चालकों की भी कमाई पर असर पड़ेगा। IPL सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि हजारों लोगों की आजीविका से जुड़ा है।

पूरा IPL रद्द हुआ तो कितनी बड़ी क्षति होगी?

यदि पूरे IPL 2025 को रद्द करना पड़ा तो:

  • ब्रॉडकास्टर्स को 5500 करोड़ की विज्ञापन आय का एक तिहाई हिस्सा वापस करना होगा

  • फ्रेंचाइजी को केंद्रीय पूल से मिलने वाली आय में कटौती होगी

  • टिकट बिक्री, प्लेऑफ और फाइनल से होने वाली कमाई पूरी तरह रुक जाएगी

IPL 2025 की अब तक की स्थिति

अब तक IPL 2025 में 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, और 12 मुकाबले बाकी हैं

  • गुजरात टाइटंस 8 जीत के साथ टॉप पर है

  • RCB दूसरे, PBKS तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है

  • प्लेऑफ मुकाबले 20, 21 और 23 मई को हैदराबाद और कोलकाता में, फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना है

IPL 2025 स्थगित: भारत-पाक तनाव के बीच ये विदेशी खिलाड़ी छोड़ेंगे देश, यहाँ देखें पूरी लिस्ट…

BCCI और IPL का आधिकारिक बयान

IPL की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जारी बयान में कहा गया –
“सभी टीमों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है। BCCI को देश की सेना पर पूरा भरोसा है, लेकिन सामूहिक हित में यह कदम जरूरी था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here