जटाधारी बाबा निकला अय्याशी का आका! आश्रम में योगगुरु के भेष में छिपा था अपराध का मास्टरमाइंड , अब खुल रहे हैं ऐसे राज, पुलिस भी है हैरान…..

10
जटाधारी बाबा निकला अय्याशी का आका! आश्रम में योगगुरु के भेष में छिपा था अपराध का मास्टरमाइंड , अब खुल रहे हैं ऐसे राज, पुलिस भी है हैरान…..

आश्रम नहीं, अय्याशी का अड्डा निकला! बाबा के फार्महाउस से विदेशी लड़कियां और नशा बरामद

छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में स्थित तथाकथित योग आश्रम से सनसनीखेज मामला सामने आया है। तरुण अग्रवाल उर्फ जटाधारी बाबा, जो खुद को अंतरराष्ट्रीय योगगुरु बताता था, अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, नशा तस्करी और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया।

पुलिस छापे में मिला आपत्तिजनक सामान: गांजा, वियाग्रा, सेक्स टॉय, इंजेक्शन और कैमरे

पुलिस की छापेमारी में आश्रम से 2 किलो गांजा, सेक्स टॉय, वियाग्रा, नशीली गोलियां, इंजेक्शन, विदेशी बॉक्स और कई वीडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस बरामद हुए हैं। साथ ही विदेशी युवतियों के साथ अश्लील पार्टी करते वीडियो भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

20 साल गोवा में बिता कर बना अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, अब डोंगरगढ़ को बनाया ‘गोवा वर्जन 2.0’

आरोपी तरुण अग्रवाल ने गोवा में दो दशकों तक रहकर विदेशी संपर्क बनाए, फिर डोंगरगढ़ की शांत पहाड़ियों के बीच ‘योग’ के नाम पर ड्रग्स और देह व्यापार का हब तैयार किया। फार्महाउसनुमा यह आश्रम, रात में नशे और अय्याशी का अड्डा बन जाता था।

फर्जी फाउंडेशन के जरिए विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का शक

यह आश्रम “सेठ श्री बालकिशन प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल फाउंडेशन” के नाम पर पंजीकृत था, ताकि इसे सामाजिक प्रतिष्ठान का रूप दिया जा सके। पुलिस को विदेशी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और सेक्स रैकेट से जुड़े मजबूत सुराग मिले हैं।

CG – योग के नाम पर गोवा जैसी महफिल! डोंगरगढ़ के पहाड़ों में देह व्यापार और नशे के धंधे का भंडाफोड़, सेक्स टॉय, गांजा, वियाग्रा जब्त….

पुलिस की जांच जारी: सोशल नेटवर्क से लेकर बैंक खातों तक खंगाले जा रहे काले राज

फिलहाल पुलिस आरोपी के सोशल मीडिया कनेक्शन, पासपोर्ट, बैंक खातों और विदेश से फंडिंग की जांच कर रही है। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और संगठित देह व्यापार के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here