मुंबई। एक्ट्रेस कंगना शर्मा ने अपने 42वें जन्मदिन पर कुछ ऐसा पहन लिया कि इंटरनेट पर बवाल मच गया। गोल्डन रंग के डीप नेक और फिगर-हगिंग गाउन में कंगना का लुक बेहद बोल्ड रहा, जिसने फैंस को तो हैरान किया ही, लेकिन साथ ही ट्रोलर्स को भी एक्टिव कर दिया। उनकी पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं।
गोल्डन बोल्ड लुक में छाईं कंगना शर्मा
अपने जन्मदिन के मौके पर कंगना ने बेहद ग्लैमरस गोल्डन गाउन पहना, जिसकी डीप नेकलाइन और फिगर-फिटिंग स्टाइल ने सबका ध्यान खींच लिया। यह लुक जहां कुछ लोगों को फैशनेबल और गॉर्जियस लगा, वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया।
दोस्तों संग मनाया बर्थडे, 40 केक काटकर किया धमाल
कंगना शर्मा ने अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्टी में उनके साथ Bigg Boss 18 की कंटेस्टेंट हेमा शर्मा समेत कई खास दोस्त नजर आए। खास बात यह रही कि पार्टी में 40 बर्थडे केक लाए गए थे, जिन्हें काटकर कंगना ने सभी का दिल जीत लिया।
https://www.instagram.com/reel/DH_yo0uztuv/?utm_source=ig_web_copy_link
बोल्डनेस की क्वीन हैं कंगना शर्मा
कंगना को उनकी बेबाकी और हॉट अदाओं के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर उनके लुक्स अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालांकि इस बार कुछ यूजर्स ने उनके आउटफिट को “ओवर बोल्ड” करार दिया।
Tamanna Bhatia को मिला शादी का प्रपोजल, तस्वीरें हुई वायरल, यहाँ देखें…
ट्रोलिंग का सामना, लेकिन अंदाज़ वही बिंदास
कुछ लोगों ने कंगना की ड्रेस को लेकर कहा,
-
“हद पार कर दी इस बार।”
-
“थोड़ी सादगी भी खूबसूरती होती है।”
लेकिन ट्रोल्स के बावजूद कंगना पूरे कॉन्फिडेंस में नजर आईं और अपने अंदाज से हटकर कुछ भी नहीं किया।