RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद संन्यास पर कोहली का बड़ा बयान…

22
RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद संन्यास पर कोहली का बड़ा बयान...

18 साल के इंतजार के बाद RCB चैंपियन, कोहली ने दिल से साझा किए जज़्बात

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार खिताबी सूखा खत्म कर दिया। टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहला IPL ट्रॉफी अपने नाम किया। मैच के बाद विराट कोहली की भावनाएं छलक पड़ीं और उन्होंने RCB के लिए आखिरी दम तक खेलने का वादा किया।

“जवानी, अनुभव और आत्मा RCB को समर्पित” – विराट कोहली

36 वर्षीय कोहली ने कहा –

“मैंने इस टीम को अपनी जवानी, अपना प्राइम और अपना अनुभव दिया है। हर साल कोशिश की, हर मैच में दिल लगाया। ये ट्रॉफी जीतना एक सपना पूरा होने जैसा है।”

उन्होंने आगे कहा कि एबी डिविलियर्स के योगदान को भी यह जीत समर्पित है।

“जब तक खेलूंगा, RCB के लिए ही खेलूंगा” – विराट कोहली का बड़ा ऐलान

जब कोहली से पूछा गया कि इस जीत को वो अपने करियर में कहां रखते हैं, तो उन्होंने कहा –

“ये मेरे दिल के सबसे करीब है। मैंने कभी टीम नहीं बदली क्योंकि मेरी आत्मा RCB से जुड़ी है। चाहे कुछ भी हो जाए, मैं IPL में सिर्फ इसी टीम के लिए खेलूंगा।”

“संन्यास के बाद पछतावा नहीं हो” – कोहली की प्रेरणा का राज

संन्यास पर बात करते हुए विराट ने कहा –

“मैं इम्पैक्ट प्लेयर बनकर नहीं खेल सकता। मैं पूरे 20 ओवर खेलना चाहता हूं। जब मैं रिटायर हो जाऊं, तो ये फीलिंग होनी चाहिए कि मैंने अपना सबकुछ दिया। यही सोच मुझे हर दिन बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है।”

“आज मैं बच्चे की तरह चैन से सोऊंगा” – विराट का भावुक संदेश

कोहली ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा –

“ये ट्रॉफी मैंने सालों से मिस की थी। लेकिन आज रात मैं एक बच्चे की तरह चैन से सोऊंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here