मुंबई में ‘कुबेरा’ के पहले गाने ‘पिप्पी पिप्पी डम डम डम’ का हुआ धमाकेदार लॉन्च
मुंबई। अपकमिंग फिल्म ‘कुबेरा’ के ब्रेकअप सॉन्ग ‘पिप्पी पिप्पी डम डम डम’ के लॉन्च इवेंट ने मायानगरी मुंबई में स्टार पावर और जबरदस्त जोश का माहौल बना दिया। फिल्म के तीनों लीड स्टार्स – नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना – जैसे ही स्टेज पर पहुंचे, वहां की एनर्जी कई गुना बढ़ गई।
टीजर ने जीता दिल: दर्शकों की मांग पर दो बार दिखाया गया ट्रेलर
इवेंट की शुरुआत एक सरप्राइज एलिमेंट के साथ हुई, जब फिल्म का टीजर पहली बार दिखाया गया। दर्शकों की मांग पर यह टीजर दो बार चलाया गया, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और फिल्म के प्रति क्रेज साफ नजर आया।
ब्रेकअप सॉन्ग को मिला नया ट्विस्ट
‘पिप्पी पिप्पी डम डम डम’ एक ब्रेकअप सॉन्ग है, लेकिन इसे एक नर्सरी राइम की तरह फन और यूनिक टच दिया गया है। यह गाना फिल्म के टोन और अनोखे ट्रीटमेंट को दर्शाता है।
स्टार्स ने क्या कहा?
नागार्जुन का इमोशनल कनेक्शन
“ये फिल्म मेरे लिए बेहद खास है। मैं पिछले 15 सालों से शेखर कम्मुला के साथ काम करना चाहता था। जब ये स्क्रिप्ट आई, मैंने तुरंत हां कर दिया। वो एक बहुत ही सच्चे और संवेदनशील फिल्ममेकर हैं।”
धनुष की अनोखी शूटिंग एक्सपीरियंस
“‘कुबेरा’ मेरे दिल के करीब है। डम्पयार्ड्स और कचरे के ट्रकों के बीच शूट करना आसान नहीं था, लेकिन टीम की पॉजिटिव एनर्जी ने सब आसान बना दिया। मैं इवेंट्स में कम जाता हूं, लेकिन ये फिल्म प्रमोशन डिजर्व करती है।”
रश्मिका मंदाना की ‘गुरिल्ला शूटिंग’ की कहानी
“हमने बिना मॉनिटर देखे भागते हुए शूटिंग की। यह पूरा सफर बहुत ही अलग और चुनौतीपूर्ण था। शेखर सर जैसे निर्देशक के साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा।”
फिल्म की डिटेल्स: ‘कुबेरा’ 5 भाषाओं में होगी रिलीज
-
निर्देशक: शेखर कम्मुला (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता)
-
म्यूजिक: देवी श्री प्रसाद
-
प्रोडक्शन: वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी, अमीगोज क्रिएशंस प्रा. लि.
-
को-प्रोड्यूसर: विपुल अग्रवाल और मनीष वसिष्ठ
-
डिस्ट्रीब्यूशन: मुगाफी (नॉर्थ इंडिया)
-
रिलीज डेट: 20 जून 2025
-
भाषाएं: तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम