प्यार या जबरदस्ती : भांजे से प्यार में पागल मामी, 5 साल से तोड़ रही उसकी शादी…

37
प्यार या जबरदस्ती : भांजे से प्यार में पागल मामी, 5 साल से तोड़ रही उसकी शादी...

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके में एक मामी अपने ही भांजे से प्यार कर बैठी। इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी के कारण युवक की पिछले 5 साल से शादी नहीं हो पा रही है। जब भी उसके लिए रिश्ता आता है, मामी बीच में आकर शादी तोड़वा देती हैं। परेशान होकर युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

कैसे हुआ प्यार का यह अजीब मामला?

पीड़ित युवक ने बताया कि वह बचपन से अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान उसकी मामी ने उसे चाहने लगी और अब वह नहीं चाहती कि युवक किसी और से शादी करे। जब भी उसके घरवाले उसकी शादी तय करते हैं, मामी रिश्ता तोड़वा देती हैं

मामी की धमकी – शादी की तो भेज दूंगी जेल!

  • युवक के अनुसार, उसकी मामी उसे धमकी देती है कि अगर उसने शादी की तो वह उसे जेल भिजवा देगी
  • मामी चाहती हैं कि युवक पूरी जिंदगी उनके साथ ही रहे और किसी और से शादी न करे।
  • इस हरकत से तंग आकर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना: ससुर और बहू के अवैध संबंधों का सनसनीखेज अंत, बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट…

पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया, जल्द होगी कार्रवाई

जब युवक ने पुलिस से मदद मांगी तो अधिकारी भी हैरान रह गए। पुलिस ने तुरंत मामी और अन्य परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है

प्यार या जबरदस्ती? रिश्तों की मर्यादा लांघ रहा यह मामला

रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाला यह मामला समाज में कई सवाल खड़े करता है। क्या प्यार में उम्र और रिश्ते की सीमा नहीं होनी चाहिए? इस पूरे प्रकरण पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here