छत्तीसगढ़ में प्रेम-त्रिकोण बना हंगामे की वजह: अफसर के पति की दो प्रेमिकाओं ने की पिटाई, दोनों युवतियां गिरफ्तार

10
छत्तीसगढ़ में प्रेम-त्रिकोण बना हंगामे की वजह: अफसर के पति की दो प्रेमिकाओं ने की पिटाई, दोनों युवतियां गिरफ्तार

जानिए कैसे शुरू हुआ विवाद और FIR तक कैसे पहुंचा मामला | पढ़ें पूरी कहानी

रायपुर। राजधानी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सरकारी अफसर की पति के साथ दो युवतियों ने सरेआम मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक नहीं बल्कि दो-दो एफआईआर दर्ज हुई हैं।

घटना कैसे हुई? जानिए सोनी कुमारी की शिकायत

शिकायतकर्ता सोनी कुमारी, जो गैलेक्सी आइलैंड कॉलोनी की निवासी हैं और महालेखाकार कार्यालय में सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि 29 जून की रात 1:30 बजे, रेशमा किरण और पिंकी सिंह राजपूत नामक दो युवतियां नशे की हालत में उनके घर में घुस आईं।
वे राजेश कुमार सिंह (सोनी के पति) को खोज रही थीं, लेकिन उन्हें ना पाकर चली गईं।

सुबह फिर पहुंचीं प्रेमिकाएं, की दोबारा मारपीट

सुबह 5:30 बजे राजेश घर लौटे, उनके सिर से खून निकल रहा था। तभी पीछे से फिर वही दोनों युवतियां घर पहुंच गईं और सोनी की आंखों के सामने ही राजेश की फिर से पिटाई कर दी।
इसके अलावा, उन्होंने घर में तोड़फोड़ भी की, जिससे करीब ₹50,000 का नुकसान हुआ। सोनी ने विधानसभा थाने में दो समय पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर दो अलग-अलग FIR दर्ज की गईं।

प्रेमिका रेशमा का पलटवार: राजेश से था तीन साल का रिश्ता

उधर, रेशमा किरण ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने दावा किया कि वह राजेश को तीन साल से जानती थी और दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे।
रेशमा ने यह भी बताया कि उसे पता था राजेश शादीशुदा है, लेकिन बाद में पता चला कि राजेश का पिंकी सिंह से भी रिश्ता है, जिससे मामला और उलझ गया।

CG – किशोरी हत्याकांड में रिश्तेदार पर गहराया शक, CCTV फुटेज में मिला अहम सुराग, जाने उस संदिग्ध व्यक्ति के बारे में…

रेशमा और पिंकी ने आरोप लगाया कि 29 जून की सुबह 5:30 बजे जब वे एक साथ थीं, तब राजेश ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। विधानसभा पुलिस इस पक्ष की शिकायत पर भी कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here