60 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, डिजिटल सबूत जब्त
नई दिल्ली/रायपुर। महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ा कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों (IAS, IPS), पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर की गई।
CBI के अनुसार, यह मामला महादेव बुक के अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़ा है, जिसे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर संचालित कर रहे हैं। दोनों आरोपी वर्तमान में दुबई में रह रहे हैं और उन्होंने अवैध सट्टेबाजी के सुचारू संचालन के लिए लोक सेवकों को भारी मात्रा में “सुरक्षा धन” दिया।
EOW से CBI को सौंपी गई जांच
इस घोटाले की जांच की शुरुआत आर्थिक अपराध शाखा (EOW), रायपुर ने की थी, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य आरोपियों की भूमिका की गहराई से जांच करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने यह मामला CBI को सौंप दिया।
“PoK खाली करो, नहीं तो…” भारत की पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी…
CBI की कार्रवाई में क्या मिला?
🔹 CBI ने छापेमारी के दौरान डिजिटल और दस्तावेजी सबूत जब्त किए हैं।
🔹 IAS, IPS, राजनेताओं और पुलिस अधिकारियों पर संदेह।
🔹 महादेव बुक का नेटवर्क देशभर में फैला।
🔹 घोटाले में शामिल अन्य लोगों की पहचान जारी।
CBI के मुताबिक, यह कार्रवाई अभी जारी है और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा।