स्कूल के टॉयलेट में बड़ा हादसा, स्कूल परिसर में मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस, यहां पढ़े पूरी खबर…

32

बिलासपुर: सेंट पलोटी स्कूल में टॉयलेट के फ्लश दबाते ही हुए धमाके से 10 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल में परीक्षा चल रही थी। घटना के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

📍 कैसे हुआ धमाका?

➡️ घायल छात्रा: स्तुति (10 वर्ष), कक्षा 4 की छात्रा
➡️ घटना स्थल: सेंट पलोटी स्कूल, बिलासपुर
➡️ समय: गुरुवार, सुबह करीब 10:15 बजे
➡️ स्थिति: परीक्षा के दौरान टॉयलेट जाने पर हुआ हादसा

छात्रा जब टॉयलेट गई और फ्लश दबाया, तो अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। जब टीचर्स वहां पहुंचे, तो देखा कि छात्रा फर्श पर झुलसी हुई पड़ी थी।

📍 धमाके से पूरे स्कूल में हड़कंप

🔸 धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग भी डर गए।
🔸 घायल बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
🔸 स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

📍 पुलिस जांच में क्या सामने आया?

🔹 सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके से एक सिल्वर पैकिंग का टुकड़ा बरामद किया है।
🔹 संभावना जताई जा रही है कि यह विस्फोट किसी केमिकल (सोडियम) के कारण हुआ हो।
🔹 फॉरेंसिक टीम को बुलाकर विस्फोट के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

📍 क्या यह कोई शरारत थी या हादसा?

⚠️ पुलिस स्कूल के सीसीटीवी फुटेज और स्टाफ से पूछताछ कर रही है।
⚠️ क्या किसी ने जानबूझकर टॉयलेट में कोई केमिकल रखा था?
⚠️ छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल।

भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़ी महिला को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत…

स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल

📌 क्या स्कूल में सुरक्षा के उचित इंतजाम थे?
📌 कैसे हुआ टॉयलेट में केमिकल विस्फोट?
📌 छात्रों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here