शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 88 करोड़ की अवैध कमाई पर गिरी गाज
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब घोटाले को लेकर सख्ती दिखाते हुए 39 आबकारी अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह आदेश वाणिज्यिक कर विभाग, नवा रायपुर द्वारा जारी किया गया है। बताया गया है कि यह बदलाव प्रशासनिक कारणों से किए गए हैं, लेकिन इसके पीछे शराब घोटाले में शामिल अधिकारियों पर सर्जिकल एक्शन माना जा रहा है।
शराब घोटाले में निलंबन की बड़ी कार्रवाई
सरकार ने 22 आबकारी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इन पर आरोप है कि ये अधिकारी शराब सिंडिकेट का हिस्सा थे और मिलकर 88 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की। इन अफसरों पर शासकीय शराब दुकानों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप हैं।
जिलों में फेरबदल, नई तैनाती जल्द
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, आधे से ज्यादा अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में शिफ्ट कर दिया गया है। यह कदम विभागीय सफाई और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। नए स्थानों पर जल्द ही जिम्मेदारी दी जाएगी।