रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसंपर्क विभाग में व्यापक स्तर पर तबादलों और पदोन्नतियों का आदेश जारी किया है। प्रशासनिक दक्षता और विभागीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह फेरबदल किया गया है, जिसका उद्देश्य है सूचना प्रसार को अधिक प्रभावी बनाना और शासन की योजनाओं को आम जनता तक तेजी और पारदर्शिता से पहुँचाना।
एपीआरओ पद पर मिली पदोन्नति, जनसंपर्क विभाग में नई ऊर्जा
विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की अनुशंसा पर सहायक सूचना अधिकारियों (सूचना सहायक ग्रेड-1) को सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह निर्णय जनसंपर्क संचालनालय द्वारा जारी किया गया, जिससे कर्मचारियों में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।
तबादलों का मकसद: दक्षता और संचार तंत्र को मजबूत बनाना
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव कार्मिकों की दक्षता, कार्य निष्पादन और नीति प्रचार कार्यों को मजबूती देने के उद्देश्य से किए गए हैं। जल्द ही विस्तृत आदेश जनसंपर्क विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
जनसंपर्क विभाग की भूमिका क्यों अहम है?
जनसंपर्क विभाग राज्य सरकार और आमजन के बीच सेतु की भूमिका निभाता है। इसके अंतर्गत शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को जनमानस तक पहुँचाने की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में विभागीय कर्मियों की सही तैनाती और पदोन्नति से इस काम में तेजी और गुणवत्ता का बड़ा फर्क पड़ता है।