CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग में बड़ा फेरबदल: कई शहरों में अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी…

33
CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग में बड़ा फेरबदल: कई शहरों में अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी...

रायपुर | CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग के भोपाल जोन में अधिकारियों के तबादले की बड़ी कार्रवाई की गई है। इस संबंध में अतिरिक्त आयुक्त फ़राज़ अहमद कुरैशी द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं। रायपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन जैसे शहरों में उच्च स्तरीय अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर स्तर पर तबादले

भोपाल ज़ोन में कार्यरत DC और AC स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। कुछ प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:

  • हिमांशु शेखर शा (AC) – ऑडिट, भोपाल से CGST रायपुर

  • पटेल हितेश विपिनचंद्र (AC) – CGST रायपुर से CGST इंदौर

  • चैतन्य पुख़राज त्रिवेदी (AC) – CGST रायपुर से CGST इंदौर

  • मनोज कुमार (DC) – अपील, रायपुर से ऑडिट, भोपाल

  • खंडागले पाटिल पंकज पंडित (DC) – UOP से CGST रायपुर

  • कनन बाला खत्री (AC) – UOP से CGST जबलपुर

अतिरिक्त और संयुक्त आयुक्तों की नई तैनाती

विभाग में ऊपरी स्तर के अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। इन अधिकारियों को मुख्य ऑडिट और अपील पदों पर तैनात किया गया है:

  • आकाश सिंघई (अतिरिक्त आयुक्त) – ऑडिट भोपाल से CGST इंदौर

  • मनीष चौधरी (संयुक्त आयुक्त) – अपील भोपाल से CGST भोपाल

  • दिनेश कुमार बिसेन (अतिरिक्त आयुक्त) – कस्टम्स इंदौर से CGST उज्जैन

  • हर्ष राज (संयुक्त आयुक्त) – CGST रायपुर से अपील रायपुर

  • रजत सक्सेना (संयुक्त आयुक्त) – CGST रायपुर से कस्टम्स इंदौर

  • प्रभात डंडोतिया (अतिरिक्त आयुक्त) – ऑडिट रायपुर से CGST जबलपुर

  • सचिन पी.आर. (अतिरिक्त आयुक्त) – अपील रायपुर से CGST रायपुर

  • मनिष कुमार चावड़ा (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट इंदौर

  • सुधाकर पांडे (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट रायपुर

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 20 सीनियर अफसरों का ट्रांसफर….

  • दीपना सिंह (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से CGST भोपाल

  • बी. ज्योति किरण (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट भोपाल

  • नवाले भरत रामभाऊ (अतिरिक्त आयुक्त) – UOP से CGST जबलपुर

  • रंजना चौधरी (संयुक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट भोपाल

  • पठान अदीप दौलतखान (संयुक्त आयुक्त) – UOP से ऑडिट इंदौर

  • अमित चौधरी (संयुक्त आयुक्त) – UOP से CGST रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here