मास्टर जी का घोटाला: फर्जी मेडिकल बिलों से 30 लाख की ठगी, DEO ने शुरू की जांच…

49
मास्टर जी का घोटाला: फर्जी मेडिकल बिलों से 30 लाख की ठगी, DEO ने शुरू की जांच...

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक में एक शिक्षक ने फर्जी मेडिकल बिलों के जरिए करीब 30 लाख रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिक्षक ने अपने, अपनी शिक्षक पत्नी और शिक्षक साले के नाम पर बिल बनाकर शासन से राशि पास करवाई थी, लेकिन ऐन वक्त पर फर्जीवाड़ा उजागर हो गया।

शिकायत पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

शिकायतकर्ता धनंजय की लिखित शिकायत के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अनिल तिवारी ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया। जांच दल में प्राचार्य एस.के. कश्यप और लिपिक घनश्याम दुबे शामिल हैं।

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा:

शिकायत में कई गंभीर तथ्य सामने आए हैं:

  • 🔹 29 अगस्त 2024: ₹77,564 का बिल शिक्षक असीम वर्मा के नाम पर था, जिसे आरोपी ने अपने नाम से लगाया।

  • 🔹 27 अगस्त 2024: ₹5.42 लाख का बिल, जिसकी वास्तविक राशि सिर्फ ₹1.43 लाख थी।

  • 🔹 राजकुमारी पटेल के नाम से दो बिल—एक ₹4.03 लाख और दूसरा ₹7.32 लाख—जबकि असली बिल सिर्फ ₹47,000 का था।

  • 🔹 18 जनवरी 2022: ₹5.33 लाख का बिल मृतक नरेंद्र चौधरी के नाम पर लगाया गया, जबकि असल राशि ₹32,000 थी।

इन सभी में बिलों की रकम बढ़ाकर और नामों में हेरफेर कर शासन से भुगतान की कोशिश की गई थी।

शिक्षक था ड्यूटी पर, फिर भी इलाज का दावा

शिकायत में यह भी सामने आया है कि जिन तिथियों में शिक्षक ने इलाज का दावा किया, उन्हीं दिनों में वह स्कूल में उपस्थित भी थे। इसका मतलब है कि चिकित्सा बिल पूरी तरह कूटरचित और झूठे हैं।

CBI छापेमारी में बड़ा खुलासा: रेलवे के चीफ इंजीनियर के पास मिले 70 लाख नकद, 1 किलो सोना, फैक्ट्री और…

BEO भी जांच के दायरे में

बिल्हा ब्लॉक में BEO का कार्य देख रहीं सुनीता ध्रुव भी शक के घेरे में हैं, क्योंकि यह घोटाला पौंसरा संकुल CAC साधेलाल पटेल से जुड़ा है। विभाग ने BEO के सभी बिलों की भी जांच शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here