रायपुर। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रायपुर प्रवास पर पहुंचे, जहां वे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल के पितृ शोक कार्यक्रम में शामिल हुए। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने नक्सलवाद, किसानों की आय, और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए।
2026 से पहले खत्म होगा नक्सलवाद – विजयवर्गीय
मंत्री विजयवर्गीय ने स्पष्ट कहा कि, “बस्तर से नक्सलवाद लगभग समाप्त हो रहा है। महाराष्ट्र से भी नक्सली साया हट रहा है।” उन्होंने आगे जोड़ा कि गृहमंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 2026 से पहले देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
MSP में लगातार बढ़ोतरी, किसानों की आय होगी दोगुनी
विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृषि नीति पर बोलते हुए कहा कि, “हमारा लक्ष्य है कि किसानों की आय दोगुनी हो। इसके लिए MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) में हर साल बढ़ोतरी की जा रही है।”
उन्होंने बताया कि ‘नदी जोड़ो अभियान’ से अब नदियों के अतिरिक्त जल को खेतों तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे सिंचाई की समस्या दूर होगी।
अहिल्याबाई होल्कर को बताया महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मंत्री विजयवर्गीय ने अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि, “उन्होंने संघर्षों के बावजूद न सिर्फ अपना राज्य मजबूती से चलाया, बल्कि अर्थव्यवस्था को सुधारने में अहम भूमिका निभाई।”
उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई ने उस समय इन्वेस्टमेंट लाई, रोजगार बढ़ाया और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किया, जो आज के युग में भी प्रेरणादायी है।
96 वर्ष की आयु में हुआ रामजीलाल अग्रवाल का निधन
बताते चलें कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजीलाल अग्रवाल, जो एक समाजसेवी और गौसेवक के रूप में पहचाने जाते थे, का 24 मई 2025 को निधन हो गया। वे 96 वर्ष के थे। पितृ शोक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ही कैलाश विजयवर्गीय रायपुर पहुंचे।