रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़, फूल-मालाओं से किया स्वागत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में 7 महीने 4 दिन तक जेल में रहने के बाद विधायक देवेंद्र यादव को रिहा कर दिया गया है। रिहाई आदेश मिलने के बाद रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में समर्थक, परिजन और कार्यकर्ता फूल-मालाएं और मिठाई लेकर पहुंचे थे।
7 महीने तक जेल में रहे देवेंद्र यादव
विधायक देवेंद्र यादव पर आगजनी और हिंसा का आरोप था, जिसके चलते वह पिछले 7 महीने 4 दिन से जेल में बंद थे। उनकी रिहाई का आदेश बलौदाबाजार जिला सत्र न्यायालय ने जारी किया था, जिसके बाद वकील ने सेंट्रल जेल में रिहाई आदेश प्रस्तुत किया, और उनकी रिहाई प्रक्रिया पूरी हुई।
सेंट्रल जेल के बाहर समर्थकों का उत्साह, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और नारेबाजी की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात किया और जेल के बाहर सख्त बैरिकेडिंग की गई।
बड़े भाई रोहित यादव ने कराई जमानत
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बलौदाबाजार जिला सत्र न्यायालय में जमानत की प्रक्रिया पूरी की गई। अदालत ने 25-25 हजार रुपये की दो जमानत राशि तय की थी, जिसे विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई रोहित यादव ने जमा किया।
BREAKING: छत्तीसगढ़ में पेटेंट के लिए मिलेगा इतने लाख तक का अनुदान, सरकार ने बनाए नए नियम….
समर्थकों में जश्न, राजनीतिक हलकों में चर्चा
देवेंद्र यादव की रिहाई के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। समर्थकों का कहना है कि उनके नेता पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित थे। वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस रिहाई के बाद आगामी चुनावों में बड़ा असर देखने को मिल सकता है।