छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, रायपुर-बिलासपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…

6
छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, रायपुर-बिलासपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून अब पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुका है। प्रदेशभर में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी वर्षा और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है।

बीते 24 घंटे में कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज

  • बीते 24 घंटे में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा जैसे जिलों में मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई

  • कई इलाकों में तेज बारिश से ठंडक और नमी महसूस की जा रही है

  • ग्रामीण इलाकों में नदियों-नालों का जलस्तर भी बढ़ता दिख रहा है

IMD ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट

  • मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, बालोद, रायगढ़ समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया

  • तेज आंधी और गरज-चमक के साथ अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना

  • कुछ क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है, सतर्क रहें

तेज आंधी-तूफान के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर रहेगा जारी

  • कई जिलों में 60 किमी/घंटा तक की हवाएं चल सकती हैं

  • बिजली गिरने और तूफानी हवाओं से नुकसान की आशंका

  • लोगों को बाहर निकलने से बचने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह

फसल के लिए फायदेमंद, पर सतर्क रहने की जरूरत

हालांकि यह बारिश खेती-किसानी के लिए वरदान साबित हो सकती है, लेकिन तेज हवाएं और लगातार वर्षा के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारी तेज कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here