जंगल में मिला भालू का क्षत-विक्षत शव, अंग गायब – शिकार की आशंका….

31
जंगल में मिला भालू का क्षत-विक्षत शव, अंग गायब – शिकार की आशंका....

शिकारियों के निशाने पर वन्यजीव, भालू का शव मिलने से हड़कंप

छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। मरवाही वन परिक्षेत्र के उषाड़ बीट में एक भालू का क्षत-विक्षत शव मिला है, जिसके नाखून और कई अंग गायब हैं। इससे शिकार की आशंका जताई जा रही है।

8-10 दिन पुराना शव, वन विभाग को अब मिली खबर

भालू का शव मनेंद्रगढ़ वनमंडल और मरवाही वनमंडल की सीमा पर उषाड़ बीट में पाया गया। हैरानी की बात यह है कि शव करीब 8 से 10 दिन पुराना है, लेकिन वन विभाग को इसकी भनक अब लगी।

शिकारियों की सक्रियता पर उठ रहे सवाल

👉 वन विभाग की लापरवाही:

  • जंगल में शिकारियों की सक्रियता बढ़ रही है, लेकिन वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी।
  • शिकारियों द्वारा भालू के अंग गायब किए जाने से अवैध तस्करी की आशंका
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।

लापता युवक का कंकाल बरामद: करंट की चपेट में आने से मौत, शव जलाकर छिपाने की साजिश – चार आरोपी गिरफ्तार….

डीएफओ ने की पुष्टि, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल

डीएफओ रौनक गोयल ने भालू का शव मिलने की पुष्टि की है। वन्यजीव संरक्षण को लेकर प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है। क्या शिकारियों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी? यह देखने वाली बात होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here