अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक गर्भवती महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के प्रेमी ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए बनाया खौफनाक प्लान
दरअसल, आरोपी अपनी गर्भवती प्रेमिका से छुटकारा पाना चाहता था। प्रेमिका शादीशुदा थी और आरोपी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इससे बचने के लिए आरोपी ने पहले दुष्कर्म किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
युवती की निर्मम हत्या: नग्न-अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने जताई यह आशंका…
बाड़ी में फेंका शव, ऐसे हुआ खुलासा
हत्या के बाद आरोपी ने महिला के शव को घर के पास की बाड़ी में फेंक दिया। जब शव बरामद हुआ, तो पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कोर्ट मैरिज के बावजूद प्रेमिका की हत्या
जांच में सामने आया कि युवती ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया था। इस कारण दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।