National Herald Case: ED का बड़ा दावा – सोनिया और राहुल गांधी ने अपराध से कमाए ₹142 करोड़, कोर्ट में पेश हुआ आरोपपत्र…

18
National Herald Case: ED का बड़ा दावा - सोनिया और राहुल गांधी ने अपराध से कमाए ₹142 करोड़, कोर्ट में पेश हुआ आरोपपत्र...

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा खुलासा, सोनिया-राहुल पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दिल्ली की अदालत में एक बड़ा खुलासा किया। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस केस से जुड़े अपराध से 142 करोड़ रुपये की आय अर्जित की और उसका उपयोग भी किया। यह जानकारी अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष दी।

ED ने आरोप लगाया: कुर्की तक अपराध की आय का उठाया लाभ

ED के मुताबिक, अखबार की संपत्तियां नवंबर 2023 में कुर्क होने तक आरोपी अपराध की आय से लाभ उठा रहे थे। एजेंसी का यह भी कहना है कि इस मामले में सिर्फ “अनुसूचित अपराध” की आय ही नहीं बल्कि उससे जुड़ी कई अन्य आपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दिया गया है।

142 करोड़ की आय, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप ‘प्रथम दृष्टया’ प्रमाणित

एसवी राजू ने कोर्ट में कहा कि आरोपियों ने इस अपराध की आय को अपने पास रखकर भी मनी लॉन्ड्रिंग की है। एजेंसी ने दावा किया कि इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी के साथ-साथ सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ भी प्रथम दृष्टया मनी लॉन्ड्रिंग का केस बनता है

ED का आरोपपत्र कोर्ट में पेश, सुब्रमण्यम स्वामी को भी दी जाएगी कॉपी

कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को आदेश दिया है कि वह भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को आरोपपत्र की प्रति सौंपे, क्योंकि वर्तमान मामला उन्हीं की शिकायत पर शुरू किया गया था। गौरतलब है कि ED ने 15 अप्रैल 2025 को आरोपपत्र दाखिल किया था

2,000 करोड़ की संपत्ति हड़पने की साजिश का आरोप, जानिए यंग इंडियन की भूमिका

ED के अनुसार, सोनिया और राहुल गांधी ने एजेएल (AJL) की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने की आपराधिक साजिश रची। इसके तहत उन्होंने एजेएल की 99% हिस्सेदारी सिर्फ ₹50 लाख में ‘यंग इंडियन’ नामक निजी कंपनी को हस्तांतरित कर दी, जिसमें सोनिया और राहुल की कुल 76% हिस्सेदारी है।

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला? जानिए पूरा इतिहास

नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करने वाली कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के अधिग्रहण को लेकर 2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) के जरिए AJL की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया, जिनकी अनुमानित कीमत ₹2,000 करोड़ बताई जाती है। यंग इंडियन में सोनिया और राहुल गांधी की हिस्सेदारी 38-38% है।

“देश में ट्रंप राज, विश्व गुरु की पहचान खत्म!”: पीसीसी चीफ दीपक बैज का तगड़ा हमला….

जांच जारी, विपक्ष ने बताया ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’

जहां ED इस मामले को गंभीर आर्थिक अपराध मान रही है, वहीं कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। आने वाले दिनों में इस केस को लेकर राजनीतिक माहौल और गर्मा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here