जशपुरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जशपुर ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही के मामले में लोक निर्माण विभाग (PWD) और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) के उप अभियंता, एमएलबी स्कूल के व्याख्याता और तीन भृत्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी को तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कौन-कौन अधिकारी और कर्मचारी हैं शामिल?
- रंजित वैलेंटाइन एक्का – उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग, जशपुर।
- अनुज केरकेट्टा – उप अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जशपुर।
- सिकंदर भगत – व्याख्याता, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुर।
- कलिंदर राम – भृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गम्हरिया।
- महावीर भगत – भृत्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, पुत्रीचौरा।
- संजय कुमार – भृत्य, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, बुनियादी, जशपुर।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला
निर्वाचन प्रक्रिया में ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग 13 से 16 जनवरी 2025 तक की जानी थी। इसके लिए इन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन 13 जनवरी को ये अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए।
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करने के कारण इन सभी को नोटिस जारी किया गया है।
आदेश के मुख्य बिंदु
- तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना अनिवार्य।
- अनुपस्थिति के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी।
- निर्धारित समय पर जवाब न देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन प्रक्रिया की गंभीरता
निर्वाचन कार्य देश के लोकतांत्रिक ढांचे का आधार है। इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाता है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति से निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती थी।