अश्लील सीडी कांड की अगली सुनवाई 26 अगस्त को, CBI कोर्ट में पेश होंगे सभी पक्ष…

14
अश्लील सीडी कांड की अगली सुनवाई 26 अगस्त को, CBI कोर्ट में पेश होंगे सभी पक्ष…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित अश्लील सीडी कांड (Sex CD Case) में अब अगली सुनवाई 26 अगस्त 2025 को CBI की स्पेशल कोर्ट में होगी। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ याचिकाएं और जवाब पर सुनवाई होनी है।

CBI ने मांगा समय, कोर्ट ने दी मंजूरी

गुरुवार को सुनवाई के दौरान CBI ने कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा, ताकि वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ दाखिल रिविजन याचिका पर अपना पक्ष सही तरीके से रख सके। कोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए सुनवाई टाल दी

इन आरोपियों की याचिकाओं पर भी होगी सुनवाई

मामले में कैलाश मुरारका, विजय भाटिया, विनोद वर्मा और विजय पंडया के खिलाफ भी सुनवाई प्रस्तावित थी। इन सभी ने CBI की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए स्वयं को निर्दोष बताते हुए याचिकाएं दाखिल की थीं

क्या है मामला? जानिए पूरा घटनाक्रम

यह पूरा मामला एक कथित अश्लील सीडी के वायरल होने और इसके पीछे साजिश के आरोपों से जुड़ा है।
👉 CBI ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पहले इस मामले से उन्मुक्त कर दिया था, लेकिन अब रिविजन याचिका के जरिए पुन: मामला कोर्ट में लाया गया है।
👉 दूसरी ओर, अन्य आरोपियों ने CBI की जांच को पक्षपातपूर्ण बताते हुए राहत की मांग की है।

नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर अब और आसान: EPFO ने लागू की नई प्रक्रिया….

अब 26 अगस्त को होगी संयुक्त सुनवाई

CBI कोर्ट में अब 26 अगस्त 2025 को दोनों पक्षों की सुनवाई एक साथ की जाएगी, जहां CBI, आरोपियों और बचाव पक्ष की दलीलें सुनी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here