हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने कलेक्टर से की त्वरित समाधान की मांग
खरसिया, छत्तीसगढ़। भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग NH 49 पर कुनकुनी के पास गंभीर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इस कारण आमजन, खासकर मेडिकल इमरजेंसी के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बंटी सोनी ने जताई चिंता, कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक व खरसिया नगरपालिका के उपाध्यक्ष बंटी सोनी ने कहा कि
“इस जलभराव की समस्या से मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकती है। प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था करे और NH 49 को यातायात के लिए सुचारु बनाया जाए।”
क्लब की ओर से कलेक्टर को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें NH 49 पर जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की गई है।
टीम ने किया बारिश में फील्ड विजिट, जलनिकासी अभियान हुआ तेज
भारी बारिश के बावजूद नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, उपाध्यक्ष बंटी सोनी, पार्षद अरुण चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधि स्वयं फील्ड में उतरे और नगर पालिका की सफाई टीम के साथ मिलकर तेजी से जल निकासी का काम शुरू करवाया। उनकी तत्परता के चलते खरसिया शहर में जलभराव की स्थिति काफी हद तक नियंत्रित कर ली गई।
मलेरिया-डेंगू से बचाव की अपील
हेल्पिंग हैंड्स क्लब के सदस्य मनोज गोयल और विन्नी सलूजा ने आम नागरिकों से बरसात के मौसम में सतर्कता बरतने और मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए घरेलू उपाय अपनाने की अपील की है।