छत्तीसगढ़ में कोई स्कूल बंद नहीं हो रहा: गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान…

32
छत्तीसगढ़ में कोई स्कूल बंद नहीं हो रहा: गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान...

युक्तियुक्तकरण के तहत हो रही स्कूलों की मर्जिंग, बंद नहीं हो रहा कोई स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा के युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जा रहा है।

विजय शर्मा ने कहा कि राज्य में सिर्फ दो स्कूलों को मर्ज करके एक बेहतर शिक्षण केंद्र बनाया जा रहा है। जहां शिक्षक कम हैं, वहां अतिशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया छात्रों के हित में है और इससे शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।

माओवाद की जड़ बीजिंग से, बस्तर में दिख रहा है उसका क्रूर चेहरा

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने माओवाद पर भी कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा, “माओवाद की शुरुआत बीजिंग से हुई थी और आज यही चेहरा बस्तर में मासूम आदिवासियों की जान ले रहा है।

उन्होंने बताया कि माओवादी स्थानीय ग्रामीणों को IED धमाके, गला रेतकर हत्या, और शोषण के माध्यम से आतंकित कर रहे हैं। विजय शर्मा ने 3 जून की तारीख का हवाला देते हुए कहा कि बीजिंग में लोकतंत्र की मांग करने पर 10,000 लोगों को टैंक से कुचल दिया गया था।

‘द केरला स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन भी होंगे विशेष चर्चा में शामिल

गृहमंत्री शर्मा ने जानकारी दी कि “माओवाद के विद्रूप चेहरे” विषय पर होने वाले विशेष कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन भी भाग लेंगे। चर्चा का मकसद माओवादी हिंसा की सच्चाई को समाज के सामने लाना है।

ईंट के पुराने लेन-देन ने लिया खूनी रूप, व्यापारी हुआ लहुलुहान, मामला दर्ज…

तेलंगाना कांग्रेस नेताओं की शांति वार्ता पहल पर उठाए सवाल

विजय शर्मा ने तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं की नक्सलियों से वार्ता की पहल पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:

“जो लोग बस्तर के दुःख में कभी शामिल नहीं हुए, जो तब गायब थे जब गांव जलाए जा रहे थे और लोग मारे जा रहे थे, वे अब शांति वार्ता की बात कर रहे हैं। उन पर संशय होना स्वाभाविक है।”

उन्होंने कहा कि अगर नक्सली खुद आगे बढ़कर वार्ता की इच्छा जताते हैं, तो सरकार इस पर विचार कर सकती है। लेकिन यह किसी राजनीतिक एजेंडा के तहत नहीं होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here