अब YouTube Shorts में जुड़ गया Google Lens फीचर – जानिए कैसे करेगा काम…

37
अब YouTube Shorts में जुड़ गया Google Lens फीचर – जानिए कैसे करेगा काम...

YouTube Shorts यूजर्स को मिलेगा शानदार नया टूल

YouTube दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो प्लेटफॉर्म है। हाल के सालों में YouTube Shorts का क्रेज युवाओं के बीच तेजी से बढ़ा है। चाहे एंटरटेनमेंट हो या कमाई, शॉर्ट्स अब एक बड़ा जरिया बन चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब ने एक और शानदार फीचर जोड़ दिया है

YouTube Shorts में मिलेगा Google Lens का नया अनुभव

Google ने ऑफिशियली कन्फर्म किया है कि अब YouTube Shorts में Google Lens का इंटीग्रेशन किया जा रहा है। इस फीचर से आप किसी भी शॉर्ट्स वीडियो को देखकर उसमें दिखने वाली चीजों के बारे में तुरंत जानकारी ले सकेंगे।

उदाहरण के लिए – अगर किसी शॉर्ट वीडियो में कोई अनजान बिल्डिंग, प्रोडक्ट या टेक्स्ट दिख रहा है, तो अब आप उसे सेलेक्ट करके सीधे गूगल पर सर्च कर पाएंगे।

कैसे काम करेगा YouTube Shorts में Google Lens फीचर

  1. सबसे पहले YouTube ऐप को ओपन करें और Shorts सेक्शन में जाएं

  2. किसी भी वीडियो को टैप कर प्ले करें और फिर पॉज करें

  3. टॉप राइट साइड में दिख रहे Lens आइकन पर टैप करें।

  4. अब आप स्क्रीन पर किसी भी ऑब्जेक्ट को ड्रॉ करके हाइलाइट करें जिसे आप सर्च करना चाहते हैं।

  5. अगर आप पहली बार Google Lens का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक अनुमति स्क्रीन आएगी, टैप कर के इसे एक्सेप्ट करें

  6. अगर आपको किसी वीडियो में दिख रहे टेक्स्ट का अनुवाद करना है तो नीचे दिए Translate बटन पर क्लिक करें

https://anticnews.com/index.php/whatsapp-will-stop-working-on-these-smartphones-from-june-1-2025-backup-your-data-now/technology/

यूजर्स के लिए क्यों है यह फीचर खास?

  • अब शॉर्ट्स सिर्फ देखने के लिए नहीं, सीखने और जानने का जरिया भी बन जाएगा।

  • क्रिएटर्स के लिए यह फीचर खास है क्योंकि इससे उनके वीडियो में दिखने वाली चीजों की सर्च वैल्यू बढ़ेगी

  • यूजर्स बिना ऐप बदले, सिर्फ एक टैप से वीडियो की जानकारी सर्च कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here