अब पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर: बायोमेट्रिक स्कैनिंग से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक की सुविधा अब घर में…

26
अब पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर: बायोमेट्रिक स्कैनिंग से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक की सुविधा अब घर में...

रायपुर। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। विदेश मंत्रालय की नई पहल के तहत अब मोबाइल वैन के जरिए पासपोर्ट संबंधी सभी सेवाएं आपके दरवाजे तक पहुंचेंगी। इस मोबाइल यूनिट में फिंगरप्रिंट स्कैनिंग, फोटो खींचना, दस्तावेज सत्यापन जैसी पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मोबाइल पासपोर्ट वैन: आपके क्षेत्र में आएगी हफ्ते में एक बार

विदेश मंत्रालय ने लोगों की सुविधा के लिए हाईटेक पासपोर्ट मोबाइल वैन की शुरुआत की है। यह वैन हर हफ्ते अलग-अलग इलाकों में जाकर पासपोर्ट प्रक्रिया को आसान और सुलभ बनाएगी।
स्थानीय पासपोर्ट कर्मचारी मौके पर ही पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

छत्तीसगढ़ को भी मिली सुविधा, जल्द शुरू होगी सेवा

मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के बाद अब छत्तीसगढ़ को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया है। रायपुर पासपोर्ट कार्यालय को पहली मोबाइल वैन जल्द मिलने वाली है। इसके लिए इलाके के अनुसार रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है।

3 दिन में बनेगा तत्काल पासपोर्ट, सामान्य पासपोर्ट 2 हफ्ते में

पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब पहले से काफी तेज हो गई है:

  • तत्काल पासपोर्ट – केवल 3 दिन में तैयार, शुल्क: ₹3500

  • सामान्य पासपोर्ट2 हफ्ते में, शुल्क: ₹1500
    यह सुविधा उन लोगों के लिए खास है जो जल्दी विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग से तय करें वैन का समय और स्थान

मोबाइल वैन से पासपोर्ट सेवा लेने के लिए आप:

  • passportindia.gov.in पर लॉग इन करें

  • मोबाइल वैन विकल्प चुनें

  • अपॉइंटमेंट स्लॉट और तारीख बुक करें

  • वैन तय समय पर आपके क्षेत्र में पहुंच जाएगी और वहां ही पूरी प्रक्रिया पूरी होगी

जहां पासपोर्ट दफ्तर नहीं, वहां प्राथमिकता से मिलेगी सेवा

रायपुर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गौरव गर्ग ने बताया कि इस सेवा का प्राथमिक उद्देश्य उन क्षेत्रों तक पहुंचना है, जहां पासपोर्ट कार्यालय नहीं है। इससे ग्रामीण व दूरदराज के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने में अब परेशानी नहीं होगी।

Admission Fair 2025: राजधानी में लगेगा शिक्षा का महाकुंभ, मिलेगा करियर बनाने का सुनहरा मौका…

19 साल में 6 लाख से ज्यादा पासपोर्ट जारी

  • 2007 में रायपुर में पासपोर्ट ऑफिस खुला

  • शुरुआती साल में केवल 45 पासपोर्ट बने थे

  • अब हर साल 50,000+ पासपोर्ट जारी हो रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here