बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ में “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अवैध शराब कारोबार पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की पुलिस ने एक साथ चार थाना क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध शराब बेचने वालों को धर दबोचा है। इस कार्रवाई में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सिटी कोतवाली, भाटापारा ग्रामीण और करहीबाजार की संयुक्त कार्रवाई
इस कार्रवाई को सिटी कोतवाली, भाटापारा ग्रामीण थाना और करहीबाजार चौकी की संयुक्त टीमों ने अंजाम दिया। पुलिस ने ग्राम बिटकुली, करहीबाजार, गैतरा और दतरेंगा में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बेचते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।
जब्त की गई शराब और सामान की जानकारी
-
258 पाव देशी मसाला और अंग्रेजी गोवा शराब
-
10 लीटर महुआ शराब
-
₹32,480 कीमत की जब्ती
-
अवैध परिवहन में उपयोग की जा रही एक मोटरसाइकिल भी जब्त
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
मोक्ष वर्मा उर्फ साहिल (19 वर्ष) – ग्राम गैतरा
-
करण धृतलहरे (70 वर्ष) – ग्राम बिटकुली
-
ओमन सेन उर्फ सोनू (27 वर्ष) – ग्राम करहीबाजार
-
साहिल वर्मा (20 वर्ष) – ग्राम लटुवा
-
गोविंद साहू उर्फ गांधी (18 वर्ष) – ग्राम दतरेंगा
पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
किराए के मकान से चल रहा था गांजा तस्करी का अड्डा, 30 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार…
पुलिस अधीक्षक का बयान: आगे भी होगी लगातार कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन विश्वास” के तहत ऐसी सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। इसका मकसद अवैध शराब के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना और समाज में सुरक्षा का भरोसा मजबूत करना है।