प्रेम विवाह बना मौत की वजह – पत्नी ने रेलकर्मी पति का गला घोंटकर की हत्या, हार्ट अटैक का रचा था नाटक…..

45
प्रेम विवाह बना मौत की वजह – पत्नी ने रेलकर्मी पति का गला घोंटकर की हत्या, हार्ट अटैक का रचा था नाटक.....

बिजनौर में रेलकर्मी की हत्या का चौंकाने वाला मामला, पत्नी ने दी मौत को अंजाम

बिजनौर (उत्तर प्रदेश): मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसे ही एक और दर्दनाक वारदात ने सबको झकझोर दिया है।
यहां रेलवे में कार्यरत टेक्नीशियन दीपक कुमार की हत्या उसकी पत्नी शिवानी ने ही गला घोंटकर कर दी। पहले हार्ट अटैक का बहाना बनाया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा सच उजागर कर दिया।

लव मैरिज के बाद शुरू हुआ तनाव, छह महीने के बेटे के सामने हुई वारदात

दीपक ने 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद पत्नी व बेटे के साथ नजीबाबाद में रह रहा था।
चार अप्रैल को उसकी पत्नी ने परिजनों को फोन कर बताया कि दीपक बैठे-बैठे गिर गए हैं, फिर दावा किया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज – गला घोंटकर हुई थी हत्या

परिजनों को तब शक हुआ जब पत्नी पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी। पुलिस को बुलाया गया और जब रिपोर्ट आई तो साफ हुआ कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि गला दबाकर हत्या के कारण हुई।

पूछताछ में टूटी पत्नी, बताई एक साथी की भूमिका – कई और लोग हो सकते हैं शामिल

पुलिस पूछताछ में पत्नी शिवानी ने एक व्यक्ति का नाम लिया, लेकिन वो बार-बार पुलिस को गुमराह करती रही।
पुलिस को संदेह है कि इस हत्या में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं। जांच अभी जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ केस, हत्याकांड में सामने आ रहे नए खुलासे

मृतक के भाई मुकुल उर्फ पीयूष ने नजीबाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शुरुआत में सभी को लगा यह स्वाभाविक मौत है, लेकिन रिपोर्ट के बाद मामला बदल गया। पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर लिया है और लगातार पूछताछ जारी है।

CG- पुलिस की बड़ी कामयाबी: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार…..

क्या है हत्या की असली वजह? पुलिस को अभी भी तलाश है पूरे सच की

इस हत्या के पीछे जबरदस्त साजिश नजर आ रही है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शिवानी के साथी का मकसद क्या था, क्या यह अवैध संबंधों से जुड़ा मामला है या कोई और गहरी रंजिश?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here