बलौदाबाजार। सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पलारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति और बच्चा बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद बच्चे की रो-रोकर हालत खराब हो गई।
अज्ञात ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
यह हादसा ग्राम पहंदा के पास हुआ, जहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतका रायपुर से बलौदाबाजार जा रही थी और अपने पति व बच्चे के साथ बाइक पर सवार थी।
नर्सिंग होम के निमंत्रण पत्र से हुई पहचान
मौके पर बिखरे निमंत्रण पत्रों से पता चला कि महिला बलौदाबाजार के एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत थी और रायपुर से निमंत्रण पत्र लेकर आ रही थी। मृतका की पहचान कुलेश्वर साहू के रूप में हुई है।
CG: तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की दर्दनाक मौत…..
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।