कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में 35 वर्षीय अक्षय कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
शराब के नशे में ट्रक चालक, हादसे के बाद मौके से फरार
घटना पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था और उसने तेज़ रफ्तार में बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि अक्षय कश्यप का शरीर दो हिस्सों में बंट गया और उसका शव ट्रक के पहिए में फंस गया।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, राहगीरों ने पहुंचाई मदद
दूसरे दो युवक गंभीर हालत में हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। राहगीरों ने घायलों को संभालते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था की। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे के बाद हटी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस द्वारा समझाइश और 1 लाख रुपए ट्रक मालिक और 25 हजार रुपए प्रशासन से मिले मुआवजे के बाद परिजन माने और सड़क जाम समाप्त हुआ।
CG में दो दर्दनाक हादसे: खाई में गिरी माजदा, 6 लोगों की मौत, कई घायल…
मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला था अक्षय कश्यप
अक्षय कश्यप कसडीहा गांव का निवासी था और मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था। रिश्तेदार उत्तम पटेल ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना फोन पर मिली और वे मृतक के पिता के साथ घटनास्थल पहुंचे।