दुर्ग जिले में सड़क हादसा, युवक की मौके पर ही मौत | कोड़ियां-अंडा मार्ग पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के ग्राम कोड़ियां में एक भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कैलाश महिलाएंगे के रूप में हुई है, जो कोड़ियां से अपने गांव अंडा लौट रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उसे कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया।
➡️ ग्रामीणों ने घायल युवक को खून से लथपथ देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सड़क नहीं बनी, प्रशासन जिम्मेदार! ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने उतई से दुर्ग मार्ग को ग्राम कोड़ियां चौक पर घंटों जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
➡️ ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क हादसे की जिम्मेदारी प्रशासन की है, क्योंकि डेढ़ साल पहले सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी थी, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ।
➡️ निर्माण एजेंसी का तर्क है कि 500 मीटर क्षेत्र की जमीन कोर्ट विवाद में फंसी हुई है, जिसके कारण काम रुका है।
सड़क निर्माण की मांग, नहीं तो उग्र आंदोलन
➡️ गांव वालों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।