तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
जशपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत पण्ड्रापाठ में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे का स्थान: पण्ड्रापाठ, बगीचा थाना क्षेत्र
– हादसे का समय: शनिवार दोपहर
– मृतक की पहचान: खखरा निवासी युवक
– पीडीएस कार्य से जा रहे थे दोनों भाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अपने छोटे भाई के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के कार्य से बगीचा की ओर जा रहा था। उसी दौरान पण्ड्रापाठ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि खखरा निवासी युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घायलों की स्थिति और पुलिस कार्रवाई
हादसे में घायल तीनों युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा लाया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच-पड़ताल में जुट गई है।