बिलासपुर में पंचायत घोटाले का खुलासा, जनपद CEO को जांच के आदेश…

23
बिलासपुर में पंचायत घोटाले का खुलासा, जनपद CEO को जांच के आदेश...

ग्राम पंचायत ढेका में करोड़ों के घोटाले का आरोप, पूर्व सरपंच पर फर्जी हस्ताक्षर से रकम निकालने का आरोप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिल्हा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेका में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव सचिन कुमार कौशिक ने पूर्व सरपंच दिनेश मौर्य पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराने की मांग की है।

फर्जी डिजिटल साइन से निकाली गई राशि, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में भी छेड़छाड़

सचिव ने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच ने फर्जी डिजिटल हस्ताक्षर के जरिए 15वें वित्त आयोग की राशि का आहरण किया। उन्होंने बताया कि उनकी डिजिटल आईडी छीनकर, उसका मोबाइल नंबर पोर्टल पर बदलकर दिनेश मौर्य ने अपने नंबर से पंजीकृत कर लिया, जिससे वह खुद राशि निकाल सके।

बिना बिल-वाउचर निर्माण कार्य, फर्जी चेक साइन से भुगतान

सचिव के मुताबिक कई निर्माण कार्य बिना बिल, वाउचर और सत्यापन के कराए गए। इतना ही नहीं, फर्जी चेक हस्ताक्षर से लाखों रुपए का भुगतान भी कर लिया गया। 19 जून 2024 को पूर्व सरपंच ने फर्जी साइन कर सचिव की डिजिटल आईडी हटाने के लिए आवेदन तक जमा किया।

जानकारी मिलने में देरी, मई 2025 में हुआ राज खुलासा

सचिन कौशिक ने बताया कि 13 मई 2025 को जब उन्होंने पोर्टल पर जानकारी ली, तब उन्हें इस पूरे फर्जीवाड़े का पता चला। उन्होंने कहा कि जबसे वे 22 जनवरी 2022 को सचिव पद पर नियुक्त हुए, तबसे उन्हें पंचायत के रिकॉर्ड तक देखने नहीं दिया गया।

झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई, दो क्लीनिक सील, एक को नोटिस…

पूर्व सरपंच ने आरोपों को बताया निराधार, CEO ने जांच के दिए निर्देश

पूर्व सरपंच दिनेश मौर्य ने सभी आरोपों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया। वहीं, जिला पंचायत CEO संदीप अग्रवाल ने पुष्टि की है कि उन्हें शिकायत मिली है और इस पर जनपद CEO को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here