सेक्स रैकेट और अवैध शराब की सूचना पर गांवों में पुलिस का बड़ा रेड अभियान…

42
सेक्स रैकेट और अवैध शराब की सूचना पर गांवों में पुलिस का बड़ा रेड अभियान...

भिभौरी समेत चार गांवों में पुलिस और DRG की संयुक्त कार्रवाई, ग्रामीणों की शिकायत पर उठाया गया सख्त कदम

कवर्धा (छत्तीसगढ़)। कबीरधाम जिले के ग्राम भिभौरी और आसपास के क्षेत्रों में सेक्स रैकेट और अवैध शराब कारोबार की शिकायतों के बाद पुलिस ने सघन रेड अभियान चलाया। यह कार्रवाई ग्रामवासियों की लगातार शिकायतों और जनचेतना बैठक के बाद की गई।

जनचेतना बैठक में उठी थी मांग, ग्रामीणों ने जताई थी चिंता

27 मई को ग्राम भिभौरी में आयोजित जनचेतना बैठक में ग्रामीणों ने गांव में असामाजिक गतिविधियों और बढ़ते अपराध को लेकर अपनी चिंता जताई थी। इस बैठक में एसपी धर्मेन्द्र सिंह, एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया था और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

28 मई को एक्शन में उतरी पुलिस, कई घरों पर मारी रेड

अगले ही दिन यानी 28 मई को थाना लोहारा प्रभारी निरीक्षक लालमन साव, उनकी टीम और DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) ने मिलकर ग्राम भिभौरी, लाखाटोला, बिडोरा और सिंघनगढ़ में एक सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन और छापामार कार्रवाई की।

गुप्त वर्दी में की गई निगरानी, संदिग्धों की पहचान और पूछताछ

पुलिस टीम ने ग्रामीण वेशभूषा में गुप्त निगरानी कर उन घरों और ठिकानों की पहचान की जहां पूर्व में देह व्यापार और अवैध शराब बिक्री की शिकायतें मिली थीं। टीम ने मौके पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर गतिविधियों की गहन जांच की।

सहायक आयुक्त पर महिला का गंभीर आरोप: शादी का झांसा देकर 6 साल तक करता रहा दुष्कर्म, तीन बार कराया गर्भपात…

कार्रवाई जारी, असामाजिक तत्वों के खिलाफ और भी होगी सख्ती

पुलिस का यह अभियान असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत है। स्थानीय प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here