SECR के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य से ट्रेनों का संचालन प्रभावित
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक बार फिर बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने जानकारी दी है कि झलवारा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। 1 जून से 8 जून 2025 के बीच कुल 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि 2 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची (Train Cancellation List 2025)
🛑 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) — 01 से 07 जून तक रद्द
🛑 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (18235) — 03 से 09 जून तक रद्द
🛑 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस (11265) — 02 से 07 जून तक रद्द
🛑 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (11266) — 03 से 08 जून तक रद्द
🛑 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (11751) — 02, 04, 06 जून को रद्द
🛑 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस (11752) — 03, 05, 07 जून को रद्द
🛑 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस (12535) — 02 व 05 जून को रद्द
🛑 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (125356) — 03 व 06 जून को रद्द
🛑 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (22867) — 03 व 06 जून को रद्द
🛑 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (22868) — 04 व 07 जून को रद्द
🛑 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस (18213) — 01 जून को रद्द
🛑 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस (18214) — 02 जून को रद्द
🛑 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस (18205) — 05 जून को रद्द
🛑 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (18206) — 07 जून को रद्द
🛑 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर (51755) — 03, 05, 07 जून को रद्द
🛑 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर (51756) — 03, 05, 07 जून को रद्द
🛑 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर (61601) — 02 व 07 जून को रद्द
🛑 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर (61602) — 03 व 08 जून को रद्द
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें (Diversion Route Trains)
🚆 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (15231)
👉 02 से 06 जून को कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए चलेगी
🚆 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232)
👉 02 से 06 जून को बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी होते हुए चलेगी
CG Police News: डीजीपी के आदेश पर खत्म हुई शनिवार की छुट्टी, PHQ से जारी हुआ सर्कुलर…
यात्रियों के लिए ज़रूरी सलाह
अगर आप इन तिथियों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यात्रा से पहले IRCTC या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। ट्रेनों की यह अस्थायी रद्दीकरण यात्रा में देरी और असुविधा का कारण बन सकती है।