युवक का विरोध प्रदर्शन: SP आफिस के सामन धरने पर बैठा युवक, भईया-भाभी ने पीटा, फिर थाने पहुंचा तो पुलिस ने…

27
युवक का विरोध प्रदर्शन: SP आफिस के सामन धरने पर बैठा युवक, भईया-भाभी ने पीटा, फिर थाने पहुंचा तो पुलिस ने...

धमतरी/ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक SP कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। युवक का आरोप है कि उसके भाई, भाभी और भतीजे ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, लेकिन जब वह थाने रिपोर्ट लिखवाने गया, तो पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया

पुलिस पर गंभीर आरोप, धरने पर बैठा पीड़ित

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के परसतराई गांव का है। गांव निवासी नीलकमल साहू ने बताया कि रविवार को जमीन को लेकर हुए विवाद में उसके भाई, भाभी और भतीजे ने मिलकर मारपीट की। इसके बाद वह इंसाफ के लिए अर्जुनी थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने पारिवारिक मामला बताकर रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया

न्याय की मांग को लेकर SP ऑफिस के सामने प्रदर्शन

पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज़ युवक सोमवार सुबह SP कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक से बातचीत की। नीलकमल साहू का कहना है कि जब स्थानीय थाना न्याय नहीं दिला पा रहा, तो वह मजबूरन उच्चाधिकारियों के पास आया है

आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अवैध मदिरा पर बड़ी कार्यवाही…

पुलिस ने की कार्रवाई, धरना देने पर उठाया कदम

हालांकि, मामले को शांत करने की बजाय पुलिस ने धरने पर बैठे युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी। युवक का कहना है कि अब वह अपनी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए उच्च न्यायालय या मानवाधिकार आयोग तक जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here